Hindi Christian Song | व्यवहारिक परमेश्वर में आस्था से बहुत लाभ हैं | Thank God for His Love
मानव का पुत्र निरंतर बोलता है।
ये मामूली इंसान परमेश्वर के काम में हर कदम पर अगुवाई करता है हमारी।
बहुत से इम्तहानों, ताड़नाओं से गुज़रे हैं हम,
और मौत की परीक्षा से भी गुज़रे हैं हम।
परमेश्वर की धार्मिकता और प्रताप का पता चलता है हमें।
परमेश्वर की करुणा और प्रेम का आनंद लेते हैं हम।
उसकी बुद्धि और सामर्थ्य का मान करते हैं हम,
देखते हैं मनोहर है वो, इंसान को बचाने के लिये आतुर है वो।
इस मामूली इंसान के वचनों में,
परमेश्वर के सार, इच्छा और स्वभाव का पता चलता है हमें।
इंसान की प्रकृति और सार का भी पता चलता है हमें,
और देखते हैं उद्धार, पूर्णता के मार्ग को हम।
उसके वचनों की वजह से मरते और फिर पैदा होते हैं हम।
वचनों की वजह से अपराध-बोध और उसके ऋण से दब जाते हैं हम।
मगर वे बहुत आराम भी देते हैं हमें।
बहुत तकलीफ़ देते हैं उसके वचन, पर देते हैं ख़ुशी और सुकून भी।
कभी उसके गुस्से में भस्म हुए दुश्मन की तरह होते हैं हम।
कभी उसके संहार के मेमने होते हैं, कभी उसकी आँख का तारा होते हैं हम।
जिन्हें बचाता है, वही हैं हम, उसकी आँख के भुनगे हैं हम।
जिन्हें दिन-रात खोजता है वो, ऐसे गुम हुए मेमने हैं हम।
दया करता है, ऊँचा उठाता है, नफ़रत करता है वो,
आराम देता है, समझाता है, अगुवाई करता है, प्रबुद्ध करता है हमें वो।
ताड़ना देता है, अनुशासित करता है और शाप भी देता है हमें वो,
चिंता करता है, रक्षा करता है, देखभाल करता है दिन-रात हमारी वो।
हर वक्त साथ रहता है हमारे, पूरी परवाह करता है हमारी वो।
हर कीमत चुकाई है हमारी ख़ातिर उसने।
परमेश्वर की समग्रता का आनंद लिया है, उसके वचनों में हमने
और निहारा है उस गंतव्य को जो दिया है उसने हमें।
इस मामूली इंसान के वचनों में,
परमेश्वर के सार, इच्छा और स्वभाव का पता चलता है हमें।
इंसान की प्रकृति और सार का भी पता चलता है हमें,
और देखते हैं उद्धार, पूर्णता के मार्ग को हम।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
मानव का पुत्र निरंतर बोलता है।
ये मामूली इंसान परमेश्वर के काम में हर कदम पर अगुवाई करता है हमारी।
बहुत से इम्तहानों, ताड़नाओं से गुज़रे हैं हम,
और मौत की परीक्षा से भी गुज़रे हैं हम।
परमेश्वर की धार्मिकता और प्रताप का पता चलता है हमें।
परमेश्वर की करुणा और प्रेम का आनंद लेते हैं हम।
उसकी बुद्धि और सामर्थ्य का मान करते हैं हम,
देखते हैं मनोहर है वो, इंसान को बचाने के लिये आतुर है वो।
इस मामूली इंसान के वचनों में,
परमेश्वर के सार, इच्छा और स्वभाव का पता चलता है हमें।
इंसान की प्रकृति और सार का भी पता चलता है हमें,
और देखते हैं उद्धार, पूर्णता के मार्ग को हम।
उसके वचनों की वजह से मरते और फिर पैदा होते हैं हम।
वचनों की वजह से अपराध-बोध और उसके ऋण से दब जाते हैं हम।
मगर वे बहुत आराम भी देते हैं हमें।
बहुत तकलीफ़ देते हैं उसके वचन, पर देते हैं ख़ुशी और सुकून भी।
कभी उसके गुस्से में भस्म हुए दुश्मन की तरह होते हैं हम।
कभी उसके संहार के मेमने होते हैं, कभी उसकी आँख का तारा होते हैं हम।
जिन्हें बचाता है, वही हैं हम, उसकी आँख के भुनगे हैं हम।
जिन्हें दिन-रात खोजता है वो, ऐसे गुम हुए मेमने हैं हम।
दया करता है, ऊँचा उठाता है, नफ़रत करता है वो,
आराम देता है, समझाता है, अगुवाई करता है, प्रबुद्ध करता है हमें वो।
ताड़ना देता है, अनुशासित करता है और शाप भी देता है हमें वो,
चिंता करता है, रक्षा करता है, देखभाल करता है दिन-रात हमारी वो।
हर वक्त साथ रहता है हमारे, पूरी परवाह करता है हमारी वो।
हर कीमत चुकाई है हमारी ख़ातिर उसने।
परमेश्वर की समग्रता का आनंद लिया है, उसके वचनों में हमने
और निहारा है उस गंतव्य को जो दिया है उसने हमें।
इस मामूली इंसान के वचनों में,
परमेश्वर के सार, इच्छा और स्वभाव का पता चलता है हमें।
इंसान की प्रकृति और सार का भी पता चलता है हमें,
और देखते हैं उद्धार, पूर्णता के मार्ग को हम।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
- Category
- Music Christian/Gospel Music Category C
- Tags
- Christian Song, christian songs, Hindi Christian Song, hindi christian songs, Hindi Christian Worship Song 2019, Hindi Christian Worship Song, व्यवहारिक परमेश्वर में आस्था से बहुत लाभ हैं, Praise and Thank God, परमेश्वर के गीत, christian song in hindi, new hindi christian song, Thank God, Thank You God Hindi, hindi praise songs christian, hindi christian praise song, Thank God for His Love, परमेश्वर को दिल, परमेश्वर, सर्वशक्तिमान परमेश्वर
Comments