
Hindi Christian Dance Video | प्रेम के धागे से जुड़े | The Love of God Have Brought Us Together

Hindi Christian Dance Video | प्रेम के धागे से जुड़े | The Love of God Have Brought Us Together
दूर तलक से सफ़र करके आते हैं हम,
परमेश्वर के घर में इकट्ठे होते हैं हम।
परमेश्वर के वचनों को खाते-पीते, कलीसिया का जीवन जीते हैं हम।
परमेश्वर के वचनों का अनुभव, अभ्यास करते हैं,
सत्य की समझ का आनन्द लेते हैं हम।
खालीपन, पीड़ा, उलझन—सब अतीत की बातें हैं।
परमेश्वर के वचन हमें साथ लाये हैं;
कितना मधुर है इसका आनंद लेना।
एक-दूसरे से प्रेम करते, हंसी-ख़ुशी से भरे,
सत्य समझते, परमेश्वर की स्तुति करते हुए, मुक्त हैं हमारे दिल!
हम परमेश्वर के सामने एक-साथ हैं,
हम सबका दिल परमेश्वर से प्रेम करता है।
परमेश्वर के वचन पढ़ते हुए, हमारे दिलों में रोशनी है,
हमारे पास अभ्यास का पथ है।
एक-दूसरे को सहारा देते, मदद करते, परमेश्वर के प्रेम में जीते हैं।
झूठ कपट को छोड़ हम ईमानदार बनना सीखते हैं।
परमेश्वर के वचन हमें साथ लाते हैं,
हमारे दिल जुड़ते हैं, हम आपस में प्रेम करते और बेहद करीब हैं।
परमेश्वर की मनोहरता देख, हमारे दिल जोश से भर जाते हैं।
परमेश्वर से हम प्रेम करते, उसकी स्तुति करते हैं, हम कितने धन्य हैं!
बीते समय को देखते हैं जब, खट्टा-मीठा अनुभव करते हैं,
ये हमारी अमिट यादें हैं।
परमेश्वर हमें आज की स्थिति में लेकर आया है,
हमने अनुभव किया है उसका बहुत सा प्रेम।
परीक्षा और शोधन के बाद, जीवन स्वभाव हमारा बदला है।
परमेश्वर की गवाही का बीड़ा उठाते हैं, हम अलग दिशाओं में जाते हैं।
परमेश्वर के वचन आगे की राह दिखाते हैं,
धरती पर हम सुसमाचार फैलाते हैं।
भाइयो-बहनो, एक दिल-दिमाग से खड़े हो;
परमेश्वर से प्रेम के मायने हैं, उसकी इच्छा के लिए विचारशील होना।
चाहे हो पीड़ा कितनी भी, हम न कभी पीछे हटेंगे;
हमेशा हम परमेश्वर से प्रेम करेंगे, उसकी गवाही देंगे,
हम उसके प्रति अंत तक ईमानदार रहेंगे।
भाइयो-बहनो, एक दिल-दिमाग से खड़े हो;
राज्य का सुसमाचार फैलाओ, परमेश्वर की इच्छा का पालन करो।
हम परमेश्वर की महिमा के दिवस को तरसते हैं,
जब हम सब फिर से साथ हो सकेंगे,
परमेश्वर के साथ हमेशा, हमेशा!
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। इस प्रस्तुति में दिखाई देने वाले अभिनेता लाभ-के-लिए-नहीं आधार पर अभिनय कर रहे हैं, और उन्हें किसी भी तरह से भुगतान नहीं किया गया है। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें।
